दुर्गा मंदिर में शनिवार को माता के पांचवें रूप की पूजा क गयी. पुजारियों ने माता की पूजा-अर्चना की. वहीं, सप्तशती पाठ व भजनों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा है. संध्या आरती में कई मंदिरों में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ी. इसके बाद भजन प्रस्तुत किया गया. इससे माहौल भक्तिमय हो गया है. मंदिर के बाहर भी काफी भीड़ देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

