उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथु महतो ने बताया कि यह महत्वपूर्ण काम है. मैपिंग कार्य पूरा होने से मतदाताओं को काफी सहूलियत होगी. वहीं, गड़बड़ी पर भी नियंत्रण हो सकेगा. बताया कि वर्ष 2003 और 2024 के मतदाता सूची को आधार बनाकर मैपिंग का कार्य कराया जा रहा है. जिन मतदाताओं को उक्त सूची में नाम है, उनका सत्यापन भी किया जा रहा है. साथ ही जिनका नाम दो स्थानों पर दर्ज है, उसे हटाया जायेगा. एसआइआर को पूरे देश में लागू करने पर काम चल रहा है. इसके पूर्व मैपिंग का कार्य आवश्यक है. जब एसआइआर का कार्य प्रारंभ होगा, तो मतदाताओं को कोई डाॅक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी, उसके लिए सिर्फ मतदाता सूची क्रमांक से काम चल जायेगा. साथ ही जिन मतदाताओं का जन्म 1987 जुलाई के पूर्व हुआ है, उसे सूचीबद्ध 11 प्रमाण पत्रों में सिर्फ एक ही दस्तावेज देना होगा. वहीं, 2004 दिसंबर के पूर्व के जन्म वाले मतदाताओं को दो दस्तावेज और 2024 के पूर्व के मतदाताओं को तीन वैध दस्तावेज की जरूरत होगी. कहा एसआइआर से फर्जी वोटरों को पहचान में सहूलियत होगी. बताया इस कार्य में बीएलओ को पूरी जवाबदेही दी गयी है. मौके पर बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू, सीओ आमिर हमजा भी साथ थे.
मतदाता सूची के मैपिंग कार्य की समीक्षा
देवरी. गिरिडीह के अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरुआ ने बुधवार को देवरी में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण कार्य के तहत मैपिंग कार्य की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत 2003 व 2024 में प्रकाशित मतदाता सूची मैपिंग का कार्य किया जा रहा है. मैपिंग कार्य पूरा होने के बाद अगले चरण में चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप मतदाताओं से आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करवाने की अपील की जायेगी. समीक्षा में देवरी के सीओ श्यामलाल मांझी, बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, बीपीआरओ राधेश्याम राणा, संजय साहू, उमेश कुमार आदि मौजूद थे.वरीय पदाधिकारी ने की मतदाता सूची के डाटा इंट्री की समीक्षा
गांडेय प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को जिले से आये वरीय पदाधिकारी (डीआरडीए निदेशक) रंथू महतो और जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी की अध्यक्षता में निर्वाचन से संबंधित मतदाता सूची की डाटा इंट्री की समीक्षा की गयी. मौके पर निर्वाचन से संबंधित एसआईआर के बारे में चर्चा करते हुए मतदाता सूची 2003 की मैपिंग कराकर प्रखंड निर्वाचन कार्यालय को समय पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि ससमय निर्वाचन पदाधिकारी गिरिडीह को इसे भेजा जा सके. इस दौरान निर्वाचन से संबंधित कई विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर भी चर्चा की गयी व कई आवश्यक निर्देश दिये गए. बैठक में सीओ मो. हुसैन, बीडीओ निसात अंजुम, सुपरवाइजर किरण प्रसाद, दिलीप कुमार बाउरी, अभिषेक सिन्हा समेत कई कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

