गिरिडीह. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न होने के बाद अब मतों का आकलन करने में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता जुटे हुए है. इस संसदीय क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों के बीच वोटों के रुझानों की खूब चर्चा हो रही है. बूथवार रुझान इकट्ठा करने में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता माथापच्ची कर रहे हैं. बता दें कि गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में 66.72 प्रतिशत मतदान हुआ है. ऐसे में किसके पक्ष में किस एरिया से किसको कितना वोट मिला होगा और किस बूथ पर किस दल को बढ़त मिलने की संभावना है, इसको लेकर सुबह से लेकर शाम तक चर्चा हो रही है. मतदान समाप्त होने के बाद हरेक राजनीतिक दलों के कार्यालयों में रविवार को दिन भर इस पर चर्चा होती रही. गिरिडीह संसदीय क्षेत्र की बात करें तो यहां से एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी, इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो एवं निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो सहित अन्य प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद है. अब सभी को चार जून का इंतजार है. इसी दिन मतगणना होना है. किस प्रत्याशी को जनता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है यह पता चलेगा.
चुनावी कार्यालयों में पसरा सन्नाटा
चुनाव संपन्न होने के बाद राजनीतिक दलों के चुनावी कार्यालयों में सन्नाटा पसर गया है. 25 मई तक जिन कार्यालयों में गहमागहमी हुआ करती थी, वहां रविवार को सन्नाटा रहा. चुनाव संपन्न होने के बाद कार्यकर्ताओं ने राहत महसूस की. हालांकि, रांची से कई नेता जिला स्तरीय नेताओं से संपर्क कर वस्तुस्थिति का जायजा लेते रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है