14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: महिलाओं ने मुखिया आवास के पास की जमकर नारेबाजी

Giridih News: गावां प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत अंतर्गत घाघरा की महिलाओं ने मुखिया आवास के समक्ष जमकर नारेबाजी की. महिलाओं ने आरोप लगाया है कि समाज में गलत कामों के विरोध में आवाज बुलंद करने वाली महिलाओं को मुखिया के पति समेत अन्य लोग प्रताड़ित करने के साथ तरह-तरह की धमकी दे रहे हैं. मंगलवार को मुखिया के पति शब्दर अली कुछ लोगों के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे उसी समय दर्जनों की संख्या में महिलाएं नारेबाजी करते हुए वहां पहुंची व जम कर हो-हल्ला किया. बाद में समाज के कुछ लोगों के समझाने पर वे सब अपने घर चली गयीं.

मामले के लोकर माबिया खातून ने कहा कि लगभग तीन माह पूर्व एक नवालिग बच्ची की निर्मम हत्या मुहल्ले में कर दी गयी थी. कुछ लोग मामले को दबाने व रफा दफा कराने का प्रयास कर रहे हैं. इसका यहां कि महिलाओं ने जमकर विरोध किया और अपराधी पकड़ा गया. इसके अलावा कुछ दिन पूर्व मुहल्ले के चार बच्चों के पिता ने दूसरी शादी कर ली. वह अपनी पहली पत्नी को कमरे में बंद करके बेरहमी से पीट रहा था, इस कुकृत्य की भी यहां की महिलाओं ने विरोध किया. इन दोनों वारदातों में विरोध का स्वर बुलंद करने के कारण मुखिया पति समेत कुछ लोगों के द्वारा विरोध करनेवाली महिलाओं को लगातार प्रताड़ित करते हुए धमकी दी जा रही है. कुछ दिनों पूर्व भी कुछ लोग मेरे घर आकर डरा धमका रहे थे. कहा कि हम सभी को न्याय मिले अन्यथा विरोध जारी रहेगा. मौके पर दर्जनों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.

आरोपों को बताया बेबुनियाद

इधर मुखिया पति शब्दर अली ने कहा कि आरोप गलत है. मुहल्ले में एक युवक द्वारा विवाह करने की बात सामने आयी थी जिसका फैसला समाज के लोगों के साथ बैठकर कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel