Giridih News: फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता राजेश यादव ने कहा है कि मंईयां सम्मान राशि से वंचित महिलाओं को इससे जुड़ी त्रुटियों को दूर करने के लिए प्रखंड और जिला का चक्कर लगाना पड़ रहा है, जबकि इसका समाधान पंचायत स्तर पर भी करने की व्यवस्था की जा सकती थी. कहा कि मंगलवार को मंईयां सम्मान से जुड़ी त्रुटियों का निराकरण करने के लिए समाहरणालय आयीं कई परेशान महिलाओं से मुलाकात की. कहा कि जिले का चक्कर लगाने के बावजूद सबों की समस्याएं हल नहीं हो रही हैं. श्री यादव ने पंचायत सचिवालयों का सिस्टम दुरुस्त कर इस तरह की समस्याओं का निराकरण पंचायत स्तर पर ही कराने की मांग सरकार से की. मौके पर मनोज कुमार यादव, चंदन कुमार, ढलिया देवी, सोनिया देवी, गीता देवी, दुलारी देवी, नंदिनी कुमारी, गुंजा देवी, माला देवी, दसिया देवी उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

