मेहनत के बल पर महिलाएं बना रहीं हैं मुकाम : प्रीति
जिला अधिवक्ता संघ ने वकालतखाना में राष्ट्रीय महिला दिवस पर गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्य अतिथि प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश प्रीति कुमारी ने कहा कि आज इस सम्मान को उन्होंने हासिल किया है, उसमें उनके पिता का योगदान प्रमुख रहा है. कहा कि आज नारी का सम्मान हर तरफ हो रहा है. उसके पीछे उनका सशक्त मेहनत और परिश्रम है. विशिष्ट अतिथि गिरिडीह के प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अरविंद पांडेय ने कहा कि नारी सर्वत्र पूजनीय है और जिस घर में नारी की सम्मान होती है, वहां ईश्वर का वास होता है.दी गयी कानून की जानकारी
विषय प्रवेश करते हुए जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नूकांत ने कहा कि समय तेजी से बदला है और आने वाला दिन महिलाओं का है. दुनिया के हर क्षेत्र में भारत की महिलाएं अपनी परचम लहरा रही है. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने महिला से जुड़े कानून की चर्चा की. अधिवक्ता महीप मयंक ने डोमेस्टिक वायलेंस के कानून पर बातें रखी. अधिवक्ता विशाल आनंद ने दहेज प्रताड़ना पर और अधिवक्ता आबिद खान ने मुस्लिम पर्सनल लॉ की जानकारी लोगों को दी. मंच संचालन अधिवक्ता महिला उर्मिला शर्मा व धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता मीरा कुमारी ने की. इसके पहले मंच पर आसीन अतिथियों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में अधिवक्ता मीता ठाकुर, अमृता कुमारी, कामना सिंह, पूजा कुमारी, कला सहाय समेत काफी संख्या में अधिवक्ता व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है