स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को इसकी सूचना दी. एबुलेंस के चालक बबलू तांती ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही वह एंबुलेंस लेकर 10 मिनट में ही घटनास्थल पर पहुंच गया और घायल महिला सदर अस्पताल पहुंचाया. इससे उसकी जान बच गयी. महिला की पहचान सदर प्रखंड के बड़कीटांड़ गांव की फुलकी देवी के रूप में हुई. महिला अभी सदर अस्पताल में इलाजरत है. इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी है.
सड़क हादसे में एक घायल, गिरिडीह रेफर
गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य सड़क पर धोबियामोड़ पेट्रोल पंप के समीप रविवार रात को दो बाइकों की टक्कर हो गयी. इस हादसे में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पहरमा गांव निवासी मुनीलाल पंडित (45) घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उसे सीएचसी गांडेय लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया. गांडेय पुलिस क्षतिग्रस्त दोनों बाइकों को जब्त कर थाना ले आयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

