जमुआ-देवघर मार्ग में देवरी थाना क्षेत्र के पथराटांड़ के पास दो बाइक की टक्कर की घटना में एक महिला घायल हो गयी. घायल महिला शांति देवी (60) का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में करवाया गया जहां पर उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु गिरिडीह रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक चकाई थाना क्षेत्र के पाटजोरी गांव निवासी संतु पासवान अपनी पत्नी पत्नी शांति देवी के साथ बाइक से देवरी जा रहे थे. इसी क्रम में पथराटांड़ के पास एक अन्य बाइक सवार टक्कर मारते हुए निकल गया. इस घटना में बाइक के पीछे बैठी शांति देवी सड़क पर गिरकर घायल हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

