Giridih News: बेंगाबाद-गिरिडीह एनएच मुख्य मार्ग में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग घायल हो गये. पहली घटना कर्णपुरा के पास घटी. बताया जाता है कि कर्णपुरा के पास बाइक पर बैठकर चकाई जा रही महिला गश खाकर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. एनएच के एंबुलेंस से घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि गिरिडीह से अपने पति के साथ बाइक पर बैठ कर महिला उषा देवी चकाई जा रही थी. महिला पूर्व से बीमारी से ग्रसित थी. कर्णपुरा के पास अचानक चलती बाइक से महिला बेहोश होकर गिर गयी. इसके बाद एनएच के एंबुलेंस कर्मियों ने तत्काल ऑक्सीजन लगाकर गंभीर स्थिति में महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बाइक से गिर कर युवक घायल :
इधर, शाम में भंडारीडीह निवासी सूरज चौधरी दुधीटांड़ के पास अनियंत्रित होकर गिर गया, उसे गंभीर चोट आयी है. बताया जाता है कि सूरज चौधरी व उसके अन्य साथी अलग-अलग बाइक से बेंगाबाद से गिरिडीह की ओर जा रहे थे. सूरज अनियंत्रित होकर गिर गया. गंभीर रूप से घायल सूरज को देख उसके साथी वहां से फरार हो गये. स्थानीय स्तर पर उसका इलाज कराया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है