बताया गया कि 23 नवंबर की रात बाजार से लौटते समय दो बाइक पर सवार महिला का पीछा करते हुए पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए रास्ता रोक लिया. आरोप है कि शम्स राजा और मोहम्मद शमशेर ने महिला को धक्का देकर गिरा दिया, जबकि मोहम्मद आर्यन उसकी बेटी की ओर गलत नीयत से बढ़ा. शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग निकले और जाते-जाते पूर्व में दिये गये 80 हजार रुपये को वापस नहीं करने की धमकी भी दी. पीड़िता ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी मारपीट का मामला दर्ज है. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की दी गयी है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

