ग्रामीणों की प्रताड़ना से परेशान होकर महिला मंगलवार को बेंगाबाद थाना पहुंची और पुलिस के समक्ष रोते हुए आपबीती सुनायी. प्रताड़ना से परेशान महिला की फरियाद सुनने के बाद बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए छानबीन के लिए महिला के साथ उसके गांव पहुंचे.
आरोपियों से पूछताछ जारी
आरोपियों से पूछताछ जारी है. पीड़ित महिला ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत पिछले माह हो गयी. उसकी मौत का उसे जिम्मेदार ठहराते हुए लोग डायन बिसाही का आरोप लगा रहे हैं. घर से निकलना आफत हो गया है. परेशान महिला की फरियाद सुनने के बाद थाना प्रभारी ने कहा यह जघन्य सामाजिक बुराई है. ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

