खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने क्षेत्र की सड़कों की पोल खोल दी है. गड्ढों में तब्दील सड़कों पर पानी भरने और कीचड़ जमा होने के कारण आमलोगों का चलना दूभर हो गया है. स्कूली बच्चे, वृद्धजन, महिलाओं और दुपहिया चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. विशेष रूप से धनवार प्रखंड परिसर, डोरंडा का मुख्य चौक, बल्हरा, घोड़थंभा बाजार क्षेत्र के मंदिर रोड, कुबरी रोड, सोनार पट्टी तथा गुंडरी मोड़ की सड़कें बदहाल हैं. इन सड़कों पर बारिश के पानी के साथ कीचड़ फैल गया है, जिससे पैदल चलना व वाहन चलाना भी खतरनाक हो गया. आये दिन स्कूली बच्चों के गिरने व दुपहिया वाहनों के फिसलने की घटना सामने आती है. ट्रैफिक जाम से लोगों को दिक्कत हो रही है. स्थानीय प्रशासन ने अभी तक ना तो कीचड़ साफ करने की कोई व्यवस्था की है और ना ही सड़क मरम्मत की. सुनीता विश्वकर्मा, उदय शंकर अग्रवाल, रामदेव सिंह, रामविलास सिंह, अभिमन्यु शर्मा, परमानंद यादव, लोकेश कुमार, प्रदीप योगी आदि स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार सड़क मरम्मत की मांग की, लेकिन जनप्रतिनिधि और प्रशासन ने कोई पहल नहीं की. लोगों का कहना है कि अगर जल्द सड़क की मरम्मत नहीं करवायी गयी, तो वह आंदोलन करने में पर मजबूर होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है