बता दें कि प्रखंड परिसर में एनआरइपी विभाग से वाटर एटीएम लगावाया. कार्य पूरा कर संवेदक ने विभाग को हैंडओवर कर दिया. विभाग को हैंडओवर करने कुछ दिन बाद ही वाटर एटीएम खराब हो गयी. मशीन से पानी निकलना बंद हो गया. सूत्र बताते हैं कि विभाग को हैंडओवर कर संवेदक श्री राम इंटरप्राइजेज ने पल्ला झाड़ लिया.
ग्रामीणों ने की चालू कराने की मांग
बेंगाबाद के पूर्व उपप्रमुख उपेंद्र कुमार, फाब्ला नेता राजेंद्र मंडल, रामलाल मंडल, सुनील राय, भाजपा नेता शिवपूजन राम, नीतेश यादव, बीरेंद्र यादव, राजद नेता रघुनंदन यादव सहित राजनीतिक दलों के नेताओं व ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से शीघ्र वाटर एटीएम को चालू कराने की मांग की है. कहा है कि वाटर एटीएम के बंद रहने से गर्मी के इस मौसम में प्रखंड आने वाले ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना पड़ेगा. प्रखंड परिसर मे चापाकल भी नहीं है, जिससे प्यास बुझायी जा सके. ग्रामीणों ने प्रखंड और अंचल अधिकारी को इस मामले को गंभीरता से लेने की मांग की है.
क्या कहते हैं बीडीओ
बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू ने कहा कि शीघ्र वाटर एटीएम को चालू कराने की दिशा में पहल की जायेगी. मशीन क्यों बंद है, इसकी जांच करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है