तीन वर्ष पूर्व ब्लॉक परिसर में करीब 10 लाख की लागत से वाटर एटीएम का निर्माण किया गया था, लेकिन कुछ दिन चलने के बाद यह बंद हो गयी. बाद में प्रमुख राजकुमार पाठक व बीडीओ निसात अंजुम की पहल पर पुनः वाटर एटीएम चालू किया गया, लेकिन पिछले एक वर्ष से फिर से यह बंद पड़ी है. गर्मी के इस मौसम में वाटर एटीएम बंद रहने से लोगों के साथ प्रखंड सह अंचलकर्मी भी परेशान हैं. सूत्र बताते हैं कि संवेदक ने योजना के तीन वर्ष पूर्ण होने की बात कह मरम्मत करने से इंकार कर दिया है.
निर्माण के बाद एक महीने भी नहीं हुई है जलापूर्ति
समाजसेवी डोमन पाठक, मो निसार, झामुमो नेता भागवत सिंह, नंदकिशोर किस्कू, भाजपा के उमाशंकर वर्मा, कांग्रेस के मो नाजीर, भाकपा माले के माहताब अली मिर्जा समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय लापरवाही व संवेदक की मनमानी के कारण निर्माण के बाद एक महीने भी ठीक से लोगों को पानी नहीं मिला. यह सिर्फ दिखावा की वस्तु बनकर रह गयी है.
जल्द चालू कराया जायेगा दुरुस्त : बीडीओ
बीडीओ निशात अंजुम ने कहा कि जल्द ही वाटर एटीएम को दुरुस्त कराया जायेगा. कहा कि ब्लॉक स्तर पर इसकी मरम्मत कर आम लोगों को लाभान्वित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

