ग्रामीणों का कहना है कि काम बिना बोर्ड लगाये जा रहा है. इससे प्राक्कलन और निर्माण करवा रहे विभाग का पता नहीं चल रहा है. भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू पांडेय, अनिल यादव, दयानंद राय, सुनील सजनवा, सुकेश हेंब्रम समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में काफी अनियमितता बरती जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण स्थल पर ना तो योजना से संबंधी कोई सूचना बोर्ड लगाया गया है और ना ही कार्य का विवरण दिया गया है. इससे यह पता ही नहीं चल रहा कि सड़क किस विभाग द्वारा, किस योजना के तहत और कितनी लागत से बनायी जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि बिना प्राक्कलन व विभागीय देखरेख के सड़क निर्माण कराना सरासर नियम विरुद्ध है.
निर्माण में लगायी जा रही निम्न क्वालिटी की सामग्री
ग्रामीणों का आरोप है कि निम्न क्वालिटी की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. मिट्टी और गिट्टी की परतों में मानक का पालन नहीं हो रहा, रोलर से समतलीकरण भी ठीक ढंग से नहीं कराया जा रहा और ना तो साइट पर विभागीय इंजीनियर मौजूद रहते हैं. आरोप लगाया कि ठेकेदार मनमाने ढंग से कार्य करा रहा है. ग्रामीणों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है. ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से तत्काल निर्माण कार्य को रोकने, योजना का बोर्ड लगाने व पदाधिकारियों की निगरानी में पुनः गुणवत्तापूर्ण काम कराने की मांग की है. ग्रामसभा के दौरान लोगों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो वह आंदोलन करने पर बाध्य होंगे. मौके पर स्थानीय मुखिया सोनी देवी, नागेश्वर यादव, संतोषी तुरी, बिरेंद्र यादव, प्रदीप तुरी, झालू तुरी, पप्पू तुरी, खाकड़ु तुरी आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

