गिरिडीह रेलवे स्टेशन पर चलाए जा रहे अभियान में शामिल सीआरपी के जवान व अन्य.
गिरिडीह. विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस 30 जुलाई को लेकर 15 जुलाई से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. यह 30 जुलाई तक चलेगा. जिले में मंगलवार को इस अभियान की शुरुआत पारसनाथ स्टेशन तथा गिरिडीह स्टेशन से की गयी. पारसनाथ रेलवे स्टेशन में स्टेशन प्रबंधक अविनाश कुमार के मार्गदर्शन में रेलवे प्लेटफार्म, टैक्सी स्टैंड में सवारियों तथा टैक्सी स्टैंड के चालक समूहों को ट्रैफिकर पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर आरपीएफ के प्रधान आरक्षी शिवशंकर यादव, आरक्षी मनीष कुमार, दीपक कुमार, जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के सहयोगी संगठन बनवासी विकास आश्रम के सचिव सुरेश कुमार शक्ति, सहकर्मी किशन रजक व हेमलाल दास शामिल हुए.गिरिडीह रेलवे स्टेशन में भी जागरूकता अभियान चला
इधर, गिरिडीह रेलवे स्टेशन में भी जागरूकता अभियान चला, इसमें स्टेशन प्रबंधक जाकिर हुसैन, स्टेशन मास्टर अरविंद कुमार, आरपीएफ के पुनीत चंद्र तथा जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन से रूपा कुमारी व ओमप्रकाश वर्मा शामिल थे. इस अभियान का उद्देश्य मानव तस्करी, विशेष रूप से बच्चों के दुर्व्यापार को रोकना और जनसामान्य को इसके प्रति जागरूक करना है. इस दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गयी, बताया कि कोई भी व्यक्ति तत्काल सूचना दे सकता है. पारसनाथ के स्टेशन प्रबंधक ने इस अभियान के समर्थन में कहा कि इस संस्था के द्वारा जिले के विभिन्न प्रमुख रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में बाल व्यापार की रोकथाम को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कहा कि जहां कहीं भी ऐसा प्रतीत हो कि बिचौलियों द्वारा बच्चों को कहीं ले जाया जा रहा है, तुरंत इसकी सूचना टॉल फ्री नंबर 1098 तथा 18001027222 पर दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

