12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: लूट के मंसूबे से वाहनों पर किया पथराव, पुलिस के पहुंचते ही फरार

Giridih News: पुलिस की तत्परता के कारण लूट के मंसूबे से आए अपराधी कामयाब नहीं हो सके. यह मामला गिरिडीह-डुमरी पथ पर स्थित तेलियाहीर का है. बराकर व चेकनाका के बीच सड़क पर लूट का प्रयास किया गया. मार्ग को अवरुद्ध कर वाहनों को भी रोक दिया गया. एक-दो वाहन पर पथराव भी किया गया, लेकिन समय पर पीरटांड थाने की पुलिस एलएमपी के साथ पहुंच गयी. हालांकि अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. घटना मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि कठवारा की है.

गिरिडीह-डुमरी पथ पर स्थित तेलियाहीर के पास से एक वाहन कंपनी का वाहन लेकर इस गुजर रहा था. रात लगभग 11:30 बजे तेलियाहीर के पास अचानक मार्ग के बीच में पत्थर रखा दिखा तो वाहन का ब्रेक लगा. इस दौरान कुछ अन्य वाहन भी वहां पर रुक गये. वाहनों के रुकते ही पथराव शुरू हो गया. इसी बीच एक बाइक चालक गुजरा, जिसने स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी. सूचना पुलिस को भी मिली और चंद मिनट में ही पुलिस वहां पहुंच गयी. पुलिस के पहुंचते ही अपराधी जंगल की तरफ भाग गये.

12 से भी अधिक थी अपराधियों की संख्या : पुलिस

पुलिस ने कहा कि अपराधी एक दर्जन से अधिक संख्या में थे. बताया कि अपराधी किसी को लूटने में सफल नहीं हो सके. हालांकि पथराव से एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. इधर, पीरटांड़ थाना प्रभारी दीपेश कुमार ने कहा कि सूचना पर वह तुरंत ही दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद अपराधी भाग गए.

थाना प्रभारी ने कहा – जांच पड़ताल की जा रही है

इस मामले की जांच हो रही है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की पूरी योजना विफल कर दी गई. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस इस मार्ग पर हमेशा एक्टिव रहती है. लोग निर्भीक होकर सफर कर सकते हैं. जिन लोगों ने इस तरह की हरकत की है, उन्हें ढूंढ़ा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel