समारोह में गिरिडीह सदर प्रखंड के आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया. मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि आज गिरिडीह प्रखंड के 230 झारखंड आंदोलनकारियों को राज्य सरकार की तरफ से आयोग के प्रमाणीकरण के बाद सर्टिफिकेट दिया गया है. झारखंड आंदोलन में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वालों को सरकार की ओर से छोटी सी भेंट है. आज उनको झारखंड आंदोलनकारी के तौर पर पहचान स्थापित हुई. कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने अपने आंदोलन के दौर के लोगों को आज तक याद रखा है. उनके हर सुख-दुख में सरकार साथ रहेगी. बता दें कि इससे पूर्व 15 अगस्त को झंडा मैदान में भी कुछ झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जा चुका है.
इन्हें मिला सम्मान
आज के समारोह में झारखंड आंदोलनकारी संतन तिवारी, तेजलाल मंडल, अब्दुल सत्तार, मो. जाकिर, सुरेन मुर्मू, ढेना मुर्मू, राजकुमार सिंह, कोशलेस सिंह, वासुदेव दास, संजय राम भदानी, केली देवी, घुमरी देवी, कमला देवी, लुबेन सोरेन, रामेश्वर सोरेन सहित अन्य को प्रशस्ति पत्र व झारखंडी गमछा देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ गणेश रजक व संचालन झारखंड युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कोलेश्वर सोरेन ने किया. मौके पर झामुमो जिला सह सचिव दिलीप रजक, खूबलाल दास, योगेंद्र सिंह, सुनील दास, नरेश यादव, केदार यादव, भरत यादव, मो सरफुद्दीन अंसारी, नरेश कोल्ह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

