गिरिडीह. राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद की मांग पर सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पहल शुरू कर दी है. बता दें कि पिछले दिनों डॉ अहमद ने गिरिडीह बिरसा चौक-महेशमुंडा-जामताड़ा सड़क को फोरलेन में तब्दील करने की मांग को श्री गडकरी को ज्ञापन सौंपा था. ज्ञापन के माध्यम से केंद्रीय मंत्री को कई पहलू से अवगत कराया गया था. इस मांग के आलोक में श्री गडकरी ने डॉ अहमद को पत्र भेजा है. इसमें उन्होंने कहा है कि गिरिडीह बिरसा चौक से महेशमुंडा, गांडेय, मुरलीपहरी होते हुए जामताड़ा तक फोर लाइन रोड की मांग से पत्र को अधिकारी को प्रेषित कर दिया गया है. डॉ अहमद ने उम्मीद जतायी है कि फोरलेन में बनने से आवागमन में सुविधा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

