इसमें निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 गोल की बराबरी पर रहीं. इसके बाद पेनाल्टी शूट आउट का निर्णय लिया गया. इसमें भेलवाघाटी की टीम ने दुधकिया को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. मैच के रेफरी बाबूलाल हेंब्रम, अजय हेंब्रम व अनिल हेंब्रम तथा उद्घोषक गणेश टुडू व मुकेश हांसदा थे. पूर्व मुखिया राजेंद्र यादव, वार्ड सदस्य कुंवर मुर्मू, मांझी हड़ाम उदय हेंब्रम ने विजेता भेलवाघाटी व उप विजेता दुधकिया की टीम को पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजन कमेटी के अध्यक्ष रंजीत हेंब्रम, सचिव युगल हेंब्रम, कोषाध्यक्ष रवि मुर्मू, अजय हेंब्रम, जोहन हेंब्रम, सुनील टुडू, रबिन टुडू, मनेल हेंब्रम, मातो हेंब्रम, राजा, मुवेश, बाबूराम आदि ने योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

