अल्ट्रासाउंड जांच के लिए लोगों को बाहर के निजी संस्थानों का सहारा लेना पड़ता है, जहां उन्हें औसतन 1500 रुपये तक खर्च करने पड़ते थे. आर्थिक रूप से कमजोर तबके के मरीज परेशान रहते थे. अस्पताल प्रबंधन ने उनकी परेशानी को देखते हुए अल्ट्रासाउंड सेवा को दोबारा शुरू करने का फैसला किया है.
एक-दो दिनों में होगी शुरुआत : डीएस
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टरों की अनुपलब्धता के कारण सेवा को अस्थायी रूप से बंद की गयी था. इसे दोबारा शुरू किया जा रहा है. एक-दो दिनों में सेवा फिर से शुरू हो जायेगी. डॉ राजीव ने यह भी बताया कि अल्ट्रासाउंड की सुविधा सुबह नौ बजे से 11 बजे तक उपलब्ध रहेगी. निजी संस्थानों की तुलना में यहां पर यह सेवा काफी कम दर पर दी जायेगी. आम मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए 500 रुपये देने होंगे. वहीं, आयुष्मान कार्ड धारकों को यह सेवा नि:शुल्क दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है