प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवकों ने प्रदीप की पत्नी को अपनी धार्मिक बातों में उलझाया. इसके बाद वे घर की महिला को तरह–तरह से बहलाते-फुसलाते हुए विश्वास में ले लिया. बातचीत के दौरान उन्होंने चमत्कार दिखाने का झांसा देते हुए महिला से सोने के आभूषण मंगवा लिये. महिला जब तक कुछ समझ पाती, दोनों आरोपी करीब तीन लाख रुपये मूल्य के गहने लेकर फरार हो गये. कुछ देर बाद जब परिवार को ठगी का एहसास हुआ, तो प्रदीप यादव पचंबा थाना पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत की. आवेदन के आधार पर पुलिस ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बाहरी गिरोह करतें हैं
ठगी
पचंबा थाना प्रभारी का कहना है कि इस तरह की ठगी की घटनाओं में अक्सर बाहरी गिरोह शामिल होते हैं, जो धार्मिक या चमत्कार के नाम पर लोगों को निशाना बनाते हैं. थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि अनजान व्यक्तियों पर भरोसा न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. फिलहाल पुलिस ठगों की तलाश में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

