वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार को मिली सूचना के आधार पर तिसरी थाना क्षेत्र के घांघरीकुरा-डोरंडा पथ पर लगभग 2.30 बजे रात को खदेड़कर वन क्षेत्र से अवैध रूप से ले जा रहे ढिबरा लदे दो वाहनों को जब्त किया गया. उसे तिसरी होकर गावां ले जाया जा रहा था. इस संबंध में जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर वन क्षेत्र में अवैध खनन या कोई भी अवैध कार्य करने नहीं दिया जायेगा. सूत्रों के अनुसार इन दिनों रोजाना तिसरी और गावां प्रखंड से वन क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है और तस्करों द्वारा अवैध रूप से माइका की तस्करी की जा रही है. इस पर नकेल कसने के लिए वन विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है और संबंधित तस्करों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद भी तस्करों का मन इतना बढ़ा हुआ है कि वे उक्त अवैध कार्य करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इधर मंगलवार की अहले सुबह की इस कार्रवाई में शामिल टीम में प्रभारी वनपाल राजेंद्र प्रसाद, अभिमित राज, जिलाजीत कुमार, हीरालाल पंडित, रोशी रंजन, आलोक पांडेय, शशि कुमार, रबिश कुमार, सूर्यकांत, अक्षय सिन्हा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

