पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी-गिरिडीह मार्ग पर जलेबिया घाटी में दो वाहनों के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. संयोग से किसी को चोट नहीं लगी है. घटना में एक कार क्षतिग्रस्त हो गयी. बताया जाता है कि दोपहर में डुमरी से आ रही स्विफ्ट कार तथा गिरिडीह डुमरी की ओर जा रही पिकअप वैन में टक्कर हो गयी. इससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. उसमें सवार लोग बाल-बाल बचे. सूचना मिलने पर पीरटांड़ पुलिस पहुंची और वाहनों को जब्त कर थाना ले गयी. पिकअप वैन फुसरो जा रही थी, जबकि कार कोलकाता जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

