बगोदर पुलिस ने बालू की तस्करी के खिलाफ गुरुवार को छापेमारी अभियान चलाया. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बगोदर-सरिया रोड सरिया से आ रहे दो बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा. पुलिस को देखते ही चालक कुछ दूरी पर ही ट्रैक्टर खड़ा कर भाग गया. पुलिस दोनों बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस थाना ले आयी. पुलिस आगे की प्रक्रिया में जुटी हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि बालू को लेकर छापेमारी अभियान की गयी. इसमें दो ट्रैक्टर पकड़े गये. बता दें कि सरिया व बिरनी के बराकर समेत अन्य नदी घाटों से बगोदर होते हुए रातभर अवैध तरीके से बालू की ढुलाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

