जानकारी के अनुसार घोड़थंभा ओपी क्षेत्र के कोल्डीहा गांव में मुस्लिम मियां के घर में किसी पुराने मुद्दे को लेकर पहले आपस में ही कहासुनी शुरू हुई, जो देखते-ही-देखते मारपीट में बदल गयी. एक पक्ष ने अपने मायके से रफीक अंसारी, तौफीक अली, मिस्टर मियां, सैरून निशा आदि लोगों को बुला लिया. जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया जिसमें दो लोग घायल हो गए. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर स्थिति को संभालने की कोशिश की.
सूचना पर पहुंचे घोड़थंभा ओपी पुलिस
सूचना मिलते ही स्थानीय ओपी पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और झगड़े को किसी तरह शांत कराया. मुस्लिम मियां तथा रफीक अंसारी सहित घायल दोनों व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति सामान्य बताई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

