Giridih News: गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र के गदर पावर ग्रिड के पास मंगलवार को बाइक स्कूटी की आमने-सामने टक्कर में दो लोग घायल हो गये. नाजनीन परवीन (पिता-मो मोइनुद्दीन) व कारू तुरी (पिता – तोती तुरी) दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल अवस्था में दोनों को गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां डॉ काजिम खान ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि नाजनीन परवीन माल्डा से कहुवाई अपना घर जा रही थी. वहीं कारू तुरी खरसान से गावां की और आ रहा था. इसी दौरान दोनों की आपस में टक्कर हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

