युवती के लापता होने पर उसके पिता ने बेंगाबाद थाना को सूचित किया. सूचना के बाद प्रभारी थाना प्रभारी विभूति देव की तत्परता से यह संभव हुआ. जानकारी मिलने के बाद मंगलवार की शाम दोनों के परिजनों को लेकर बेंगाबाद पुलिस मिर्जापुर के लिए रवाना हो गये. बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर दो युवतियां घर में बिना किसी को कुछ बताये मोबाइल फोन और शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ घर से निकल गयी. शाम में इसकी जानकारी मिलने के बाद परिजन खोजबीन में जुटे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद एक युवती के पिता ने बेंगाबाद थाना में आवेदन दिया. कहा कि सोमवार की सुबह काम करने वह गिरिडीह चला गया, वहीं उसकी पत्नी खेत चली गयी. घर में उसकी पुत्री थी. दोपहर में जब उसकी पत्नी खेत से घर आई तो पुत्री घर में नहीं मिली. उसने इसकी जानकारी उसे दी. खोजबीन में पता चला कि गांव की उसकी सहेली भी घर से लापता है.
तकनीकी मदद से दोनों पता चला
जानकारी मिलने के बाद प्रभारी थाना प्रभारी विभूति देव तकनीकी सेल की मदद ली. पता चला कि दोनों युवतियां मुंबई जाने वाली एक ट्रेन में सवार है. इसके बाद उन्होंने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के जीआरपी से संपर्क साधा. इस दौरान पता चला कि मुंबई जाने वाली ट्रेन मिर्जापुर पहुंची है. जीआरपी की तलाशी में दोनों युवतियों को सकुशल बरामद करते हुए उसे जानकारी दी गयी. युवतियां कहां जा रही थी इसकी जानकारी वापस आने के बाद ही पता चल पायेगा. प्रभारी थाना प्रभारी ने बताया जानकारी मिलने के महज छह घंटे के अंदर दोनों को सकुशल बरामद कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

