उद्घाटन मैच बजरंग चौक चतरो व अमजो इलेवन के बीच खेला गया. खेल के पहले हाफ में चतरो के रुस्तम ने गोल कर टीम को आगे कर दिया. वहीं, खेल के दूसरे हाफ में अमजो के रोबिलाल बेसरा ने पेनल्टी को गोल में तब्दील कर खेल को बराबरी पर ला दिया. निर्धारित समय तक दोनों टीम बराबरी पर रही. इसके बाद पेनाल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया. इसमें चतरो की टीम विजयी रही. चतरो के रुस्तम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. मैच के रेफरी इनामुल हक व उद्घोषक गोपाल कुमार थे. रूपेश सिंह, रज्जाक अंसारी, जाकिर अंसारी, अजय तिवारी, वीरेंद्र सिंह, अहमद अंसारी, मंजूर अंसारी, रउफ अंसारी आदि थे. आयोजन को लेकर सोनू, आरिफ, मिंहाज, रुस्तम, जहांगीर, राहुल, प्रेम, अजमल आदि सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

