भोजपुरी अभिनेत्री नीलम गिरि ने समापन पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला टफकॉन और डोराप्लास्ट के बीच खेला गया. इसमें टफकॉन ने डोराप्लास्ट को हराकर खिताब जीत लिया. वहीं, फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला द रॉयल और सलूजा गोल्ड के बीच खेला गया. इसमें द रॉयल ने सलूजा गोल्ड को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया. क्रिकेट में विजेता टीम टफकॉन को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और उपविजेता टीम डोराप्लास्ट को भाजपा नेता बिनोद सिन्हा ने ट्रॉफी प्रदान दिया. वहीं, फाइनल मैच के प्लेयर ऑफ द मैच टफकॉन के प्रिंस, टूर्नामेंट में उच्चतम स्कोरर रहे डीपीएस के सुमित यादव, राधा स्वामी के अमन कुमार, अधिक विकेट लेने वाले सौरभ कुमार (डीपीएस), प्रकाश दास ( राधास्वामी), मोस्ट वैल्युएबल खिलाड़ी शिवम त्रिवेदी ( टफकॉन), साकेत केडिया को भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, कंपू यादव, रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज, भाजपा नेता अशोक उपाध्याय, भाजपा नेत्री प्रो विनीता कुमारी, नवीन सिन्हा, गिरिडीह के बेरमो सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. वहीं फुटबॉल के विजेता टीम को सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व उपविजेता टीम को भाजपा नेता बिनोद सिन्हा व जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने ट्रॉफी दिया. तीन दिनों तक चले सांसद खेल महोत्सव को सफल बनाने में आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, कंपू यादव, प्रियंका शर्मा, आलोक रंजन, संतोष तिवारी, रवि राज सहित अन्य लोगों ने भूमिका निभाई। समापन के दिन मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

