ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ मोड़ पर शुक्रवार दोपहर ट्रक और सवारी वाहन की जोरदार भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया. गंभीर स्थिति में कुछ को धनबाद रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक, राणाटांड़, गगनपुर, मनकडीहा व आसपास के गांवों के लोग काम के सिलसिले में हजारीबाग गये थे. शुक्रवार को सभी लोग एक सवारी वाहन से दुर्गापूजा मनाने अपने गांव लौट रहे थे. गिरिडीह-टुंडी मुख्य सड़क पर बड़कीटांड़ मोड़ के समीप सामने से आ रहे ट्रक से सवारी वाहन की जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी भयावह थी कि सवारी वाहन के परखच्चे उड़ गये. हादसे में राणाटांड़ निवासी 35 वर्षीय कमल भोक्ता पिता बल्कु भोक्ता, 40 वर्षीय जगदीश भोक्ता पिता सुखदेव भोक्ता और 38 वर्षीय नंद किशोर भोक्ता पिता चरकू भोक्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
ये लोग हैं घायल
घायलों में राणाटांड़ के किशुन भोक्ता, रामू भोक्ता, भागलू भोक्ता, सरयू भोक्ता, रामदेव भोक्ता, ट्रक चालक निरसा निवासी संजीत साव, देवघर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के राजेंद्र पूझर, जीतजोरा के युनूस मियां और गगनपुर के मकसूद मियां शामिल हैं. वाहन में फंसे लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और राहत कार्य में जुट गये. पुलिस को सूचना दी गयी. ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत चिरंजीवी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया है. जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव भी अस्पताल पहुंचे.
दुर्गापूजा मनाने हजारीबाग से लौट रहे थे घर
हादसे के शिकार लोग रोजगार के सिलसिले में हजारीबाग में रहते थे. सभी दुर्गापूजा मनाने के लिए गांव लौट रहे थे. बड़कीटांड़ मोड़ पर शुक्रवार दोपहर हुए हादसे ने कई परिवारों की खुशियां मातम में बदल दीं. दुर्गा पूजा की छुट्टी मनाने की तैयारी कर रहे गांवों में मातम छा गया. सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया कि धनबाद की ओर से एक ट्रक गिरिडीह की ओर जा रहा था. वहीं सवारी वाहन गिरिडीह से धनबाद की तरफ आ रहा था. इसी दौरान शार्प टर्निंग प्वाइंट पर दोनों वाहनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. पुलिस घटनास्थल का विश्लेषण और दुर्घटना के कारणों की गहन जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

