एसपी डॉ विमल कुमार, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, साइबर डीएसपी आबिद खान, डीएसपी कौशर अली, डीएसपी नीरज सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ. अधिकारियों व जवानों ने शहीद पुलिस कर्मियों के प्रति दो मिनट के मौन रखा. इसके बाद एसपी व उपस्थित अधिकारियों ने पुलिस स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया और उन्हें सलामी दी. इस दौरान माहौल भावुक हो उठा. एसपी ने कहा कि पुलिस संस्मरण दिवस का उद्देश्य उन वीर पुलिसकर्मियों को याद करना है जिन्होंने देश और समाज की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. उन्होंने कहा कि शहीदों का बलिदान सदैव अमर रहेगा और पुलिस विभाग उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज की सेवा करता रहेगा. मौके पर एसपी ने जिले के कई शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को शॉल ओढ़ा और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. एसपी ने कहा कि विभाग अपने शहीद जवानों के परिवारों के साथ हमेशा खड़ा है और हर संभव सहयोग करता रहेगा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, जवान और उनके परिजन शामिल हुये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

