चपुआडीह पंचायत के डुमरजोर गांव में ट्रांसफार्मर के जल जाने से ग्रामीण पिछले एक पखवाड़े से परेशान थे. ग्रामीणों ने अपने स्तर से ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए विभाग से संपर्क किया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. इधर ग्रामीणों ने भाजपा नेता संदीप गुप्ता को इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों की समस्या से अवगत होने के बाद भाजपा नेता ने केंद्रीय मंत्री और कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी को इसकी जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री के प्रयास से गांव में ट्रांसफार्मर पहुंच गया और रविवार को इसे सेट कर दिया गया. मौके पर ग्रामीणों ने भाजपा नेता संदीप को गांव में बुलाया और उनके हाथों से ट्रांसफार्मर का उद्घाटन कराया. गांव में ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों में खुशी है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस गांव में पचास परिवार के लोग परेशान थे. उन्होंने सांसद को जानकारी दी और अब इसका परिणाम सामने है. मौके पर प्रवीण सिंह, नंदलाल पंडित, संदीप पंडित, अर्जुन सिंह, दामोदर यादव, कार्तिक हजाम, शेखर सिंह सहित कई अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

