अधिकारियों को धान खरीदारी के लिए अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन सुनिश्चित करने, सभी लैम्प्स में सरकारी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति तथा खरीदारी प्रक्रिया से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी गयी. बताया गया कि पूर्व में किसानों को धान की राशि दो किस्तों में दी जाती थी, लेकिन किसानों के हित में इसमें महत्वपूर्ण सुधार किया गया है.
सात दिनों में मिलेगी एकमुश्त राशि
अब धान जमा करने के सात दिनों के अंदर पूरी राशि किसानों के खाते में एकमुश्त दी जायेगी. इस दौरान धान खरीदारी से संबंधित अन्य जानकारी भी दी गयी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीडीसी, एसी, डीएसओ, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी बीडीओ, बीसीओ, एजीएम, लैम्प्स प्रबंधक, वीएलडब्ल्यू तथा जिले के सभी राइस मिल संचालक उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्देश्य धान खरीदारी को सुचारू, पारदर्शी व प्रभावी रूप से संपादित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

