11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :पोषण सखियों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित

Giridih News :देवरी प्रखंड सभागार व गावां पंचायत भवन में शुक्रवार को बाल विकास परियोजना के तहत पोषण सखियों का एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. इसमें पोषण सखियों को कई जानकारी दी गयी.

देवरी में पर्यवेक्षिका सीता कुमारी, रजनी पाठक एवं राबिया अंसारी ने पोषण सखियों को अति कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें सामान्य पोषण स्तर पर लाने हेतु आवश्यक प्रक्रियाओं की जानकारी दी. साथ ही समर एप्प पर संबंधित बच्चों का विवरण अपलोड करने का निर्देश भी दिया, ताकि उनके पोषण स्तर की निगरानी सुचारु रूप से की जा सके. शिविर में पोषण सखी मधु कुमारी, सरिता कुमारी, पूनम कुमारी, सविता मुर्मू, प्रियंका कुमारी, बिंदु देवी, रीना देवी, बबीता कुमारी, सरिता देवी, मीना कुमारी, इंद्रा कुमारी, पुष्पा कुमारी, अंकिता कुमारी, रजनी टुडू सहित कई पोषण सखी उपस्थित थीं.

पोषण सखियों को दिया गया प्रशिक्षण

गावां पंचायत भवन में शुक्रवार को प्रखंड की पोषण सखियों को उनके कर्तव्य और दायित्वों से अवगत कराने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण जिला पोषण समन्वय पदाधिकारी मेरी टुड्डू, क्षेत्रीय प्रबंधक समर कार्यक्रम पदाधिकारी विकास कुमार अकेला और पर्यवेक्षिका उमा ठाकुर ने दिया. प्रशिक्षण में कुपोषित बच्चों को चिह्नित करने और जरूरत के अनुसार मेडिसिन के साथ ठीक करने की जानकारी दी गयी. कुपोषित बच्चों को स्वस्थ करने के लिए नौ तरह की दवाओं की उन्हें जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में गर्भवती और धात्री माताओं को एनसी जांच और माह के अनुसार टीकाकरण में सहयोग करने का निर्देश दिया गया. साथ ही पोषाहार से सभी बच्चों को आच्छादित के साथ देखभाल का कई टिप्स दिए गये. मौके पर कुमारी पूजा विश्वकर्मा, रिंकी श्रीवास्तव, सरिता सोनी, तमन्ना परवीन, संगीता कुमारी, गुड़िया चौधरी, निशा भारती, प्रियंका कुमारी, प्रिया कुमारी, बेबी समीमा, शोभा कुमारी, सिंपी कुमारी, प्रीति कुमारी, सोनी यादव, सीमा कुमारी, प्रतीमा कुमारी, ममता कुमारी, कंचन कुमारी, संजू कुमारी, रूबी कुमारी, मधु हेंब्रम, विद्या चौधरी, गुलशन खातून, रश्मि कुमारी, सोनी कुमारी, नीलम कुमारी, रूपा कुमारी आदि उपस्थित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel