9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :टाइगर क्लब गिरिडीह की टीम ने जीता खिताब

Giridih News :गिरिडीह शहर के श्याम मंदिर भवन में गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ ने नौवीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें लों और क्लबों के 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया.

शहर के श्याम मंदिर भवन में गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ ने नौवीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें लों और क्लबों के 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया. उद्घाटन भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो विनीता कुमारी, राहुल एजेंसी के राहुल कुमार, भारत विकास परिषद के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, झामुमो क्रीड़ा कोष के जिलाध्यक्ष नुरुल होदा, श्री गुरुनानक विद्यालय के सचिव कुंवरजीत सिंह दुआ और सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के सीनियर एडमिस्ट्रेट रूपा मुद्रा ने किया. प्रो विनीता कुमारी ने कहा कि ताइक्वांडो आत्मरक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत ही लाभकारी खेल है. ताइक्वांडो ओलिंपिक खेलो में शामिल है, इसलिए बच्चे इस खेल में अपना सुनहरा भविष्य भी बना सकते हैं. सुरक्षा के लिए लड़कियों को ताइक्वांडो तो हर हाल में इसे सीखना ही चाहिए. उन्होंने ताइक्वांडो संघ और खिलाड़ियों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

जिला खेल अधिकारी ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

समापन समारोह में जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला और पूर्व ताइक्वांडो खिलाड़ी सुदामा सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. श्री बारला ने कहा कि खिलाड़ियों को जीत के लिए निरंतन मेहनत करते रहनी चाहिए. वे स्वयं भी ताइक्वांडो के खिलाड़ी रहे हैं, इसलिए उन्हें पता है कि इस खेल में कितनी मेहनत करनी पड़ती है. ताइक्वांडो संघ के जिला महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन चार आयु वर्ग में किया गया. खिलाड़ियों ने किकिंग स्किल दिखायी. निर्णायक झारखंड के रेफरी चीफ अमर बाउरी, कोडरमा के राजेंद्र कुमार, धनबाद की ज्योति कुमारी, नीतू कुमारी और ओमप्रकाश शामिल थे. सबसे अधिक पदक जीतकर टाइगर क्लब गिरिडीह की टीम विजेता रही. वहीं के-टाइगर क्लब बनियाडीह की टीम उपविजेता रही. गोवर्धनलाल नर्सिंग होम के डॉ विकास लाल, ओम इंटरप्राइजेज के मनोहर वर्मा सहित अन्य ने योगदान दिया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में गिरिडीह जिला योगासन स्पोर्ट्स संघ के मुख्य संरक्षक राजेश जालान, क्रीड़ा भारती के सुधीर आनंद, जिला ताइक्वांडो संघ के मुख्य संरक्षक निर्भय शाहाबादी, अध्यक्ष सुमीर शर्मा, सह सचिव रोहित राय, शशिकांत विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष आकाश कुमार स्वर्णकार, हर्ष सिंह, अभिजीत सिंह, अभिषेक कुमार, आसी सिमर, स्मिता, कन्हैया आदि सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel