घटना शनिवार शाम की है. घायलों में देवरी थाना क्षेत्र के सांखो गांव के रंधीर राय (56 वर्ष), रितिक कुमार (8 वर्ष) व महेशियादिघी गांव की (55 वर्ष) यशोदा देवी शामिल हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए निजी चिकित्सा केंद्र पर ले जाया गया.
दंपती से मारपीट, पति घायल
मुफस्सिल थानांतर्गत डांड़ीडीह निवासी मुकेश दास को इनकी पत्नी ने मारकर घायल कर दिया. शनिवार को पति का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. बताया जाता है कि मुकेश दास का अपनी पत्नी से विवाद हो गया था. इसी के बाद पत्नी ने उसके साथ मारपीट की, जिसमें उसका सर फट गया. इसके बाद घायल अवस्था में वह थाना पहुंच गया. वहां से घायल को सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहां वह इलाजरत है. मारपीट का आरोप मुकेश दास की पत्नी गौरी देवी पर लग रहा है. मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया क घटना कि जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

