बिरनी प्रखंड अंतर्गत भरकट्टा के तुलाडीह व पेशम में माहुरी समाज की ओर से आयोजित तीन दिवसीय मां मथुरासिनी पूजा शनिवार को शोभायात्रा के साथ शुरू हुई. शोभा यात्रा पूजा स्थल तुलाडीह से निकलकर भरकट्टा, डाक बंगला, दुर्गा मंडप होते हुए वापस पूजा स्थल पहुंची. इस दौरान बंगाल से चलकर आये सागर डांस की टीम ने कई मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की. इसके बाद विधि-विधान से मां मथुरासिनी की पूजा हुई. तुलाडीह समाज के संजीव बैसखियार ने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन संध्या में बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. तीसरे दिन हवन-पूजन के साथ माता रानी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. वहीं पेशम में करंबा मंडल अध्यक्ष सह जजमान अनिल राम व उनकी पत्नी सीमा देवी ने मां मथुरासिनी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर पूरे समाज के लिए मां से आशीर्वाद मांगा. इस दौरान अनिल राम ने बताया कि करंबा मंडल व जमडीहा के समाज के सभी लोगों के सहयोग से मां मथुरासिनी की पूजा-अर्चना की जा रही है. शनिवार रात में धनबाद से आये कलाकार भक्ति जागरण प्रस्तुत करेंगे. रविवार को हवन पूजन के साथ मां की विदाई की जाएगी. विक्रम तर्वे, निरंजन राम, अनूप राम, आनंद राम समेत समाज के लोग शामिल थे.
धूमधाम से की गयी मां मथुरासिनी की पूजा
इसरी बाजार स्थित मां मथुरासिनी भवन में शनिवार को धूमधाम से मां मथुरासिनी की पूजा-अर्चना की गयी. माहुरी वैश्य मंडल इसरी बाजार के तत्वावधान में आयोजित इस वार्षिक पूजन महोत्सव में माहुरी वैश्य मंडल की दर्जनों महिलाओं के अलावा पुरुषों ने मां मथुरासिनी की प्रतिमा स्थापित कर भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया. इसके पूर्व सुबह शोभा यात्रा निकाली गयी थी, जिसमें समाज के दर्जनों महिला-पुरुष शामिल हुए. शोभा यात्रा राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी परिसर से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए मथुरासिनी भवन पहुंची. पूजनोत्सव के बाद भंडारे का आयोजन हुआ. शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम और डांडिया नृत्य पेश किया गया. इस मौके पर माधुरी वैश्य मंडल, मथुरासिनी भवन संचालन समिति, महिला समिति, नवयुवक समिति एवं बालिका समिति के पदाधिकारी, सदस्य सहित समाज के दर्जनों महिला-पुरुष उपस्थित थे.गांडेय व महेशमुंडा में मां मथुरासिनी पूजा की धूम
प्रखंड मुख्यालय से सटे गांडेय बाजार में शनिवार को माहुरी समाज ने कुलदेवी मां मथुरासिनी की पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के भव्य आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया. इस दौरान माहुरी समाज के अलावे प्रमुख राजकुमार पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन बैठा, भाजपा नेता यदुनंदन पाठक, भरतलाल शर्मा समेत कई ने मां के दर्शन किये और प्रसाद ग्रहण किया. पूजा अर्चना को ले यहां का माहौल भक्तिमय रहा. इधर महेश मुंडा में भी माहुरी समाज ने भक्तिमय माहौल में मां मथुरासिनी की पूजा अर्चना की. पूजा के बाद यहां भंडारा का भी आयोजन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है