बगोदर के हरिहरधाम मंदिर में पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सुबह चार बजे मंदिर का पट खुलते ही महिलाओं व पुरुषों की कतार लगनी शुरू हो गयी. शाम चार बजे भीड़ लगी रही. जलाभिषेक के लिए एक तरफ से जाने और दूसरी तरफ से निकलने की व्यवस्था की गयी थी, ताकि व्यवस्था बनी रहे. इसके लिए मंदिर कमेटी ने युवकों की टोली को लगाया था. बगोदर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर परिसर में जगह-जगह तैनात थी. पूरे हरिहरधाम परिसर में मेला सा लगा हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

