उत्क्रमित मध्य विद्यालय (उमवि) ताराटांड़ में एक सप्ताह में दूसरी बार चोरी हो गयी. विद्यालय के प्रधान सहायक अध्यापक दामोदर प्रसाद वर्मा ने सरिया थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर एमडीएम की सामग्री की चोरी कर ली है. चोर दो पेटी अंडा व दो भरा हुआ गैस सिलिंडर चोरी कर ले गये. बताया कि विद्यालय गांव के किनारे है. गांव के ही कुछ असामाजिक तत्व रात में विद्यालय परिसर में अड्डाबाजी करते हैं.
रात में शराब और जुए का अड्डा बन जाता है स्कूल
रात में विद्यालय जुआ व शराब का अड्डा बन जाता है. सुबह में जब बच्चे व शिक्षक जब विद्यालय पहुंचते हैं, तो शराब की खाली बोतलें, डिस्पोजल ग्लास तथा पान मसाला का रैपर बिखरा मिलता है. विद्यालय परिवार व एसएमसी सदस्यों ने कई बार इसकी शिकायत ग्रामीणों से की, लेकिन किसी ने इस पर संज्ञान नहीं लिया. विद्यालय के शिक्षकों ने आशंका जतायी कि रात में शराब पीने और जुआ खलने वाले घटना को अंजाम दिया है. कहा कि गैस सिलेंडर की हुई चोरी के कारण मध्याह्न भोजन प्रभावित भी हो सकता हैं. उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

