गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सानी सदल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की. चोर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के किचन रूम का ताला तोड़कर बर्तन और गैस सिलिंडर ले गये.
आंगनबाड़ी केंद्र का ताला
तोड़ा
वहीं, विद्यालय के बगल में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के रसोईघर का ताला तोड़कर गैस सिलिंडर तथा गांव में बलराम गोस्वामी के मनिहारी की दुकान का ताला तोड़कर नकद करीब चार हजार रुपये चोर ले गये. चोरों ने अनिल पंडित की चाय-पकौड़ी की दुकान से नगदी की चोरी कर ली. वहीं, उपेंद्र गोस्वामी के राशन की दुकान से नगदी, साबुन, बच्चों के खाने के समान सहित अन्य सामग्री की चोरी कर ली. चोर भूषण पंडित की राशन दुकान भी पहुंचे, लेकिन भूषण के परिजनों की नींद खुल गयी. उनके हो हल्ला करने पर चोर दुकान से भाग खड़े हुए. सरस्वती वाहिनी संचालन समिति के अध्यक्ष सुभाष पंडित व संयोजिका मधु देवी ने अहिल्यापुर थाना में आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

