पुलिस ने शक के आधार पर गड़कुरा के एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि, अभी तक विनोद का कुछ पता नहीं चला है. रघु ने गुरुवार की शाम को तिसरी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवायी. इसके बाद थाना प्रभारी रंजय कुमार और एसआई संजय टुडू ने युवक की बरामदगी के लिए छापेमारी शुरू की. शुक्रवार को सीसीटीवी का सीडीआर रिपोर्ट के अनुसार तिसरी पुलिस गड़कुरा गांव के तालो मरांडी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
युवक ने दी करंट लगने की जानकारी
तालो ने बताया कि वह विनोद के साथ गुरुवार की रात शिकार करने के लिए गड़कुरा जंगल गया था. विनोद सूअर को फंसाने के लिए लगायी गयी बिजली तार की चपेट में आ गया. करंट लगने से उसकी मौत हो गयी. वह गांव में लौटकर विनोद के पिता, पत्नी, अन्य परिजनों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद परिजन और गांव के लोग गुरुवार को जंगल गये, लेकिन घटना स्थल के पास विनोद मरांडी नहीं मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

