महिला ने कहा है कि उसके पति सब्जी बेचने बाहर गये थे और उसका इकलौता पुत्र स्कूल गया था. उस समय वह घर पर अकेली थी. इसी दौरान छोटू कुमार साव, नकुल साव, पिंटू कुमार साव, मुंद्रिका देवी व आंचल देवी कुल्हाड़ी, तलवार, चाकू, लाठी-डंडा और लोहे के रॉड से लैस होकर उसके घर में जबरन घुस गये. आरोप है कि हमलावरों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. कहा कि छोटू कुमार साव ने मारपीट करते हुए छेड़खानी करने का प्रयास किया. जमुआ पुलिस ने आवेदन के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

