23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :ग्रामीणों ने जर्जर पथ धनरोपनी कर जताया आक्रोश

Giridih News :बगोदर विधानसभा क्षेत्र के अलपिटो से हेठली बोदरा गांव को जोड़ने वाले पथ पर शुक्रवार को धनरोपनी को आक्रोश जताया. ग्रामीणों ने कहा कि नहर किनारे होकर गुजरी यह सड़क विष्णुगढ़ मेन रोड से हेठली बोदरा गांव जाती है. लेकिन इसका एक हिस्सा बगोदर विधानसभा, तो दूसरा विष्णुगढ़ प्रखंड में होने के कारण आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है.

बगोदर विधानसभा क्षेत्र के अलपिटो से हेठली बोदरा गांव को जोड़ने वाले पथ पर शुक्रवार को धनरोपनी को आक्रोश जताया. ग्रामीणों ने कहा कि नहर किनारे होकर गुजरी यह सड़क विष्णुगढ़ मेन रोड से हेठली बोदरा गांव जाती है. लेकिन इसका एक हिस्सा बगोदर विधानसभा, तो दूसरा विष्णुगढ़ प्रखंड में होने के कारण आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. इससे आवागमन में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस पथ की बदहाल स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने धनरोपनी कर विरोध जताया. जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों ने पथ की बदहाली के लिए जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराया.

सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल

बता दें कि बगोदर-विष्णुगढ़ मेन रोड के अलपिटो से हेठली बोदरा गांव की दूरी दो किलोमीटर है. यह सड़क नहर के ऊपर होकर गुजरी है. बारिश में सड़क की स्थिति बेहद खराब हो गयी है. चारपहिया व दोपहिया वाहन के आवागमन की बात, तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया है. करीब दो किमी लंबी यह सड़क दो विधानसभा और दो लोकसभा क्रमशः मांडू एवं बगोदर और हजारीबाग एवं कोडरमा क्षेत्र में बंटा हुआ है. इस पथ पर जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं है. ग्रामीणों ने अविलंब पथ की मरम्मत नहीं होने पर बगोदर स्थित कोनार नहर सब डिवीजन कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel