शुक्रवार को धनवार प्रखंड अंतर्गत डोरंडा के प्लस टू वीरेंद्र अयन उच्च विद्यालय की छात्राओं ने खोरीमहुआ के एसडीओ तथा एसडीपीओ को राखी बांधीं. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने तिलक लगाकर, आरती उतारकर और मिठाई खिलाकर अधिकारियों का स्वागत किया. बदले में अधिकारियों ने भी छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उन्हें शिक्षा, आत्मनिर्भरता और आत्म-सुरक्षा के मार्ग पर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी. एसडीएम ने कहा कि ऐसी पहल समाज में आपसी जुड़ाव और विश्वास की मिसाल पेश करती है. प्रशासन हमेशा बेटियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए तत्पर रहेगा. वहीं एसडीपीओ ने छात्राओं को आत्मरक्षा के टिप्स भी दिये और उन्हें निर्भीक होकर अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया. विद्यालय के प्राचार्य बिनोद प्रसाद यादव ने इस आयोजन को ””””संवेदनशील प्रशासन और शिक्षित समाज के बीच सेतु”””” बताते हुए कहा कि ऐसी पहल छात्राओं को आत्मबल देती हैं और समाज को सकारात्मक संदेश देती है. मौके पर विद्यालय के शिक्षक पवन कुमार, उदय कुमार यादव, मनीष कुमार शर्मा, शिवकांत, विजेंद्र कुमार चौधरी, प्रदीप कुमार महतो, आकांक्षा कुमारी सिंह, रवि कुमार, कमलेश कुमार, विकास कुमार पांडेय, संजय कुमार, योगेश कुमार यादव, श्रवण कुमार महतो, सिकंदर अंसारी, अमित कुमार उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में छात्राएं, शिक्षक और अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

