उक्त बातें उन्होंने शुक्रवार को गिरिडीह परिसदन में पत्रकारों से कही. वह देवघर में छह दिसंबर को आहूत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जाने के क्रम में गिरिडीह में रुके थे. कहा कि नीतिगत बातों पर सरकार चर्चा तक करने को तैयार नहीं होती है. विपक्ष जब इस मामले पर सरकार से जवाब मांगती है, तो इसे राजनीतिक षड्यंत्र बता दिया जाता है. कहा कि भाजपा अनुशासित पार्टी है.
पार्टी अनुशासित तरीके से कर रही गलत कार्यों का विरोध
पार्टी अनुशासित तरीके से सरकार द्वारा किये जा रहे गलत कार्यों का विरोध कर रही है. श्री मुंडा ने कहा कि केंद्र में जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार आयी, तो उन्होंने अलग राज्य का निर्माण कराया. ऐसे में कई ऐसे विषय हैं, जिस पर राज्य सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. कहा कि कुछ योजना चालू है, लेकिन वह ऊपरी सतह पर ही दिख रही है. समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं हो पाया है. कई विषयों पर ह्रास हो रहा है. कहा कि राज्य सरकार को अपनी जिम्मेदारी पूरी करे. यह सरकार आश्रित तरीके से जनता को क्यों रखना चाहती है. इससे पूर्व भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया. परिसदन में कुछ देर रुकने के बाद वह देवघर के लिए रवाना हो गये.
देवघर में कार्यकर्ता सम्मेलन को ले भाजपाइयों में उत्साह
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को देवघर पहुंचेंगे. वह भाजपा के नव निर्मित जिला कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. मंडल अध्यक्ष सौरभ सागर मिश्रा ने बताया कार्यकर्ता सम्मेलन में बेंगाबाद से भी कई कार्यकर्ता देवघर जायेंगे. ऐसे कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर उन्हें जानकारी दी गयी है. कहा सम्मेलन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के संबोधन को सुनने के लिए कार्यकर्ता सुबह में एक साथ रवाना होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

