घटना में मृत कुसरमजा के ही राजेंद्र साव (65) के रूप में की गयी थी. घटना को अंजाम देने के बाद में दोषी बाइक सवार बगल के एक शिक्षण संस्थान में घुस गया. घटना को लेकर लोगो में आक्रोश व्याप्त हो गया था. इधर, घटना की सूचना पर बगोदर- सरिया एसपीडीओ धनंजय कुमार राम सदल पहुंचे. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, सरिया थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों और पंचायत समिति सदस्य बसारत अंसारी के सहयोग से माहौल शांत कराया गया था.
पांच लाख रुपया देने पर बनी सहमति
घटना के बाद मध्य रात्रि 12 बजे आपसी समझौता करते हुए दोषी बाइक चालक द्वारा पांच लाख रुपये मुआवजा मृतक परिवार को देने के निर्णय पर मामला शांत हुआ. सरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगोदर ट्रॉमा सेंटर भेज दिया. इसके बाद गुरुवार की सुबह मृतक राजेंद्र साव के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद गांव में अंतिम संस्कार कर दिया. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बाइक सवार राजेंद्र साव सरिया के तरफ से कुशमरजा आ रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार दो लोग से टक्कर हो गयी जिसमें राजेंद्र साव की मौत हो गयी थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे पत्नी-पुत्र समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

