शिकायत के बाद जेई व बीपीओ ने ईंट, सीमेंट, गिट्टी आदि की जांच की. दोनों ने ग्रामीणों से भी पूछताछ की. जेई श्री वर्मा ने कहा कि वरीय अधिकारियों ने शिकायत मिलने के बाद जांच का निर्देश दिया गया था. वे अपनी जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौपेंगे.
बीपीओ ने एमडीएम की ली जानकारी
बीपीओ ने बच्चों से एमडीएम की जानकारी ली. बच्चों ने नियमित भोजन मिलने की बात कही. ग्रामीणों ने विद्यालय में शौचालय की जर्जर स्थिति को देखते हुए नया शौचालय निर्माण करवाने की मांग की. कहा कि शौचालय के जर्जर रहने से छात्राओं को काफी परेशानी होती है. मौके पर सीआरपी अजय पंडित, आशीष कुमार, केदार शर्मा, सुरेंद्र पंडित, नंदलाल गोस्वामी, मुकेश पंडित, पप्पू कुमार, प्रमोद शर्मा, बिरजू मिस्त्री, महेंद्र यादव समेत ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

