13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: बसवाटांड़ में जुटा आदिवासी समाज, सरना झंडा को सम्मानपूर्वक उतारा गया

Giridih News: पत्थर खदान के विरोध में लोगों को बहका कर लगा दिया गया था सरना झंडा

Giridih News: बगोदर प्रखंड के धरगुल्ली पंचायत में आदिवासी समाज की बैठक में सोमवार की देर शाम को आयोजित की गयी. इसमें धरगुल्ली पंचायत के काली चट्टान, मंदरियाटांड़, झंडावटांड़, सिजुगढ़ा, कसियाटांड़ व बसवाटांड़ गांव के समाज से जुड़े लोग मौजूद थे.

मौके पर हजारीबाग व गिरिडीह के चार प्रखंडों के आदिवासी समाज के अध्यक्ष रामजी बेसरा ने कहा कि बीते दिनों धरगुल्ली पंचायत के बसवाटांड़ में अज्ञात लोगों और बसवाटांड़ के आदिवासी समाज से जुड़े लोगों को बहका कर हमारे धर्म के सरना झंडे को गाड़ा गया था, जो समाज की नियमों व परंपरा से बिल्कुल परे है. इससे हमारे धर्म समाज का अपमान हुआ है. कहा कि आदिवासी समाज अपने धर्म का झंडा इस तरह से कहीं भी नहीं लगा सकता है. वहीं झंडा लगाने को लेकर कोई भी सूचना यहां के आदिवासी समाज को नहीं दी गयी थी. इसे लेकर बसवाटांड़ में आदिवासी समाज ने बैठक कर अपने धर्म का लगाये गये सरना झंडा को सम्मानपूर्वक उतार लिया है. आगे देवपूज्य स्थल या खेल मैदान में सरना झंडा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जायेगी.

पत्थर खदान चलने से मिलेगा रोजगार :

बैठक में आदिवासी समाज के लोगों ने कहा कि उन्हें बसवाटांड़ में पत्थर खदान संचालन को लेकर किसी भी तरह की आपत्ति नहीं है. आदिवासी समाज से जुड़े लोगों ने कहा कि पत्थर खदान चलने से यहां स्थानीय स्तर पर हमलोगों को रोजगार भी मिलेगा, जिससे हमारा जीवन स्तर अच्छा होगा. हमारे बच्चे स्कूल, कॉलेज से उच्च शिक्षा ग्रहण करेंगे, उनका भविष्य संवरेंगे. कहा कि हालांकि जिन्हें विरोध करना है. वो करें, लेकिन अपने स्वार्थ के लिए आदिवासी समाज को बदनाम नहीं करें. बैठक में समाज के लोगों को बहकानेवालों पर कार्यवाही भी करने की बात कही है.

बता दें कि बगोदर प्रखंड के धरगुल्ली के बसवाटांड़ में पत्थर खदान शुरू किया जा रहा है, लेकिन कुछ लोग आदिवासी समाज को बहका कर इसका विरोध भी कर रहे थे. इसे लेकर बैठक में समाज के लोगों से बहकावे में नहीं आने की अपील की गयी. बैठक में रामजी बेसरा, छोटन किस्कू, रूपलाल मुर्मू, महिलाल मुर्मू, सुशील मरांडी, राजकुमार हांसदा, शिबू मुर्मू, डालो बेसरा, महादेव किस्कू, धनीराम किस्कू, जीवलाल किस्कू, रामसहाय मरांडी, शिवराम मरांडी, रामदेव टूडू, दशरथ मरांडी, किशुन बास्के, रामसुंदर बेसरा, शिवराम बेसरा, तालो मरांडी, दुलार बेसरा, सुनील बेसरा, मेहिलाल मुर्मू , प्रभु मरांडी, दशरथ बेसरा, रवींद्र मुर्मू , रामदेव बेसरा समेत कई लोग मौजूद थे.

बोले थानेदार :

बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने कहा कि कारी चट्टान में पत्थर माइंस संचालित है. यहां जमीन को लेकर कुछ लोग दावा कर रहे हैं और उनके द्वारा माइंस के समीप सरना झंडा लगा दिया गया था. इसे लेकर सरना समाज के लोगों ने आपस में बैठक कर झंडे को माइंस के समीप से हटाने का काम किया है, और फिर माइंस को चालू कराया गया है. इस दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस की तैनाती की गयी है. हालांकि यहां पूरी तरह से शांति है. उक्त सरना झंडा को नौ अगस्त को लगाया गया था, जिसे नौ दिनों बाद हटा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel