7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :आज तक नहीं बनी अंबाखोरी-महुआटांड़ को जोड़ने वाली सड़क

अमरा पंचायत के पागोतिलैया से अंबाखोरी और महुआटांड़ को जोड़नेवाली करीब दो किमी सड़क आज तक नहीं बनी है. लोगों को उबड़-खाबड़ रास्ते और पगडंडियों के बीच जाने की मजबूरी है.

सड़क की हालत इतनी खराब है कि रोजमर्रा के कामों के लिए भी लोगों को जोखिम उठाना पड़ता है. बरसात के मौसम में ग्रामीणों के लिए यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है. कच्ची सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है. जगह-जगह पानी भर जाता है और फिसलन के कारण पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. कई बार बच्चे स्कूल नहीं जा पाते और बुजुर्गों का घर से निकलना लगभग बंद हो जाता है. दो पहिया वाहन फिसल कर गिरते हैं. साइकिल सवारों काो भी गिरने का डर बना रहता है.

सड़क बनने से प्रखंड कार्यालय की दूरी होगी कम

स्थानीय लोगों के अनुसार यदि अंबाखोरी से महुआटांड़ तक पक्की सड़क बन जाये, तो ना सिर्फ आवागमन सुगम होगा, बल्कि अंबाखोरी और महुआटांड़ से प्रखंड मुख्यालय जाने की दूरी तीन किमी कम हो जाएगी. इससे समय और खर्च दोनों की बचत होगी. किसान अपनी उपज आसानी से बाजार तक पहुंचा सकेंगे और बच्चों को शिक्षा व मरीजों को इलाज के लिए बेहतर सुविधा मिल सकेगी. ग्रामीणों ने बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी रात के समय होती है. किसी के अचानक बीमार पड़ने पर मरीज को बाइक पर लेकर निकलना पड़ता है. लेकिन, खराब रास्ते के कारण कई बार हालत और बिगड़ जाती है. अंधेरे और कीचड़ भरे रास्ते में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सड़क बनाने के लिए कई बार पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार लगायी है, लेकिन आज तक कोई पहल नहीं हुई.

सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर अगरली पहुंचे पूर्व विधायक

धनवार प्रखंड के अरजानिडीह (अरगाली) में पीएमजीएसवाई से लगभग दो किलोमीटर पीसीसी व कालीकरण सड़क निर्माण में मिली अनियमितता की शिकायत पर मंगलवार को पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी अरजानीडीह पहुंचे. सड़क निर्माण में गड़बड़ी देख पूर्व विधायक श्री अंसारी ने इसे सरकारी पैसा का दुरुपयोग बताया. ग्रामीणों ने कहा कि इससे तो पहले की सड़क अच्छी थी. संवेदक ने योजना का बोर्ड तक नहीं लगाया है. इस दौरान श्री अंसारी ने मोबाइल पर ही जेई को सड़क को उखाड़कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने को कहा. कार्य में सुधार नहीं करने पर, उच्च स्तरीय जांच कराते हुए संवेदक को ब्लैकलिस्ट करवाने की मांग की बात कही. इस बाबत जेई ने सड़क निर्माण कार्य को देखने की बात कही. कहा कि कमी को तत्काल दुरुस्त कराया जायगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel